संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

चित्र
रानीखेत से नई स्कूटी लेकर लौट रहे दंपति सड़क पर फिसले, इलाज के दौरान पत्नी की मौत, पति की हालत खतरे के बाहर.  चौखुटिया (अल्मोड़ा)। नई स्कूटी खरीदकर घर लौट रहे दंपति की स्कूटी रास्ते पर फिसल गई, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसा द्वाराहाट पेट्रोल पंप के पास हुआ। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद द्वाराहाट ले जाया गया, इलाज के दौरान सरोज देवी की स्थिति नाजुक बनी रही देर रात 24 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई जबकि मृतका के पति सुरेश कुमार को इलाज के डिस्चार्ज कर दिया गया। नई स्कूटी— नई खुशी —लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। परिजन नई स्कूटी घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें ये बेहद दुखद समाचार मिला कि स्कूटी हादसे का शिकार हो गई है। नई स्कूटी घर आने की खुशी पल भर मै मातम मै बदल गई गांव और घर मै मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।पोस्टमार्टम के बाद शव को घर वालों को दे दिया गया, जिसके बाद परिजनों उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत होने के सही कारण का पता चलेगा। वर्क फॉर्म होम ओर ऑनलाइन इनकम के नाम पर बड़ी ठगी: देहरादून मै लाखों रू...

वर्क फॉर्म होम ओर ऑनलाइन इनकम के नाम पर बड़ी ठगी: देहरादून मै लाखों रूपए गवां बैठा शख्स

चित्र
आज के डिजिटल दौर मै सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी ने जहां लोगों का काम आसान किया है, ऑनलाइन ठगी के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ रहे है। इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे काम देने, जल्दी मुनाफा कमाने और निवेश का लालच देकर लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवां रहे है। दुख की बात यह है कि ठगो के जाल में पढ़े लिखे और नोकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से फंस रहे है। ताजा मामला देहरादून का है। क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर करीब 5 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। जिसमें खुद को मुंबई की की एक कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाली एक महिला ने वर्क फॉर्म होम का ऑफ़र दिया। पहले छोटे निवेश पर कमीशन देकर भरोसा जीता गया और बाद में बड़ा निवेश करा कर पैसे हड़प लिए जब रिटर्न नहीं मिला तो तब व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह एक अन्य मामले मै एक शख्स से टेलीग्राम के माध्यम से गूगल रिव्यू और रेटिंग का काम करवाने के नाम पर करीब 7 लाख की धनराशि हड़प लीं गई। आरोपी पहले छोटे छोटे टास्क दे...

हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी केस: अपराध, सस्पेंस और पुलिस की भूमिका पर उठते बड़े सवाल

चित्र
"yeh keval prateekatmak tasveer hai." 38 से अधिक मामलों मै आरोपी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी के मौत कई सवालों को छोड़ गई और एक नई डिबेट शुरू हो गई कि एक मामूली केस मै जेल मै बंद हो जाता है और उसी का दोस्त डॉक्टर विनय पर चोरी के आरोप लगाता हैं और मुकदमा दर्ज करता है विनय के परिवार वाले इस मुकदमे को फर्जी बताते है जहां पेशी के दौरान विनय त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी जो फिलहाल अभी तक संदेहास्पद लग रही है इस कहानी मै तीन किरदार है . विनय त्यागी  . पुलिस  . डॉक्टर (जो विनय त्यागी का  दोस्त  था और उसी ने चोरी का मुकदमा लिखवाया था) बैग चोरी से शुरू हुई थी कहानी  सितम्बर महीने में विनय त्यागी अपने डॉक्टर दोस्त घर मै रह रहा था 15 सितम्बर को उसी डॉक्टर दोस्त ने उसके खिलाफ बैग चोरी का मुकदमा लिखवाया दिया कि मेरी कार से मेरा एक बैग चोरी हो गया है जिसमें कुछ नकदी और सोने–चांदी के सिक्के है मुकदमा लिखे जाने के बाद विनय त्यागी की तलाश शुरू कर दी गई 29 सितंबर को पुलिस ने विनय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। क्या विनय त्यागी ने की थी डॉक्टर दोस्त के कार से बैग चोरी  ये तो जांच...

घरवालों ने ही कर दिया हमला , उत्तराखंड के युवक के दोनों हाथ काटे गए

चित्र
परिवार के सदस्यों द्वारा कथित हमले का पीड़ित घरवालों ने ही बना दिया अंग्रेज सिंह को विकलांग  ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील के लस्यालगांव का है जहां परिवार के ही मां,बड़े भाई और भाभी पर अंग्रेज सिंह पर जानलेवा हमला का आरोप है अंग्रेज सिंह ने बताया कि मां भाभी और वो गांव मै ही रहते है और बड़ा भाई मुंबई मै नौकरी करता है एक दिन उसकी मां और भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तो भाभी ने पूरब को (अंग्रेज सिंह का बड़ा भाई) फोन करके घर बुला लिया  पूरब तब मुंबई मै था जब पूरब सिंह घर आया तो सभी ने मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसके शरीर और गले मै बुरी तरह से घाव हो गए साथ ही इसके दोनों हाथों को बुरी तरह से वार किया गया उसके बाद उसे वही पर छोड़ दिया पीड़ित (अंग्रेज सिंह) दिन भर वही पर दर्द से कहराते रहा शाम को फिर उसी का भाई पूरब सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया लेकिन वह उसकी हालत मै सुधार नहीं हुआ जिसके बाद इसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर कर दिया जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए उसका उप...

एक साल बाद सुलझी लैब टेक्निशियन वसीम हत्याकांड की गुत्थी,होमगार्ड अभिमन्यु निकला कातिल"

चित्र
"wasim murder case uncovered|crime news" लैब टेक्नीशियन हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है बता दे कि लैब टेक्नीशियन की हत्या आज से करीब–करीब एक साल पहले 18 जनवरी 2025 को हुई थी और तब से इस केस की जांच चल रही थी होमगार्ड का नाम अभिमन्यु है और मृतक का नाम वसीम है अभिमन्यु ने चलती स्कूटी से वसीम को गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक के पिता मुस्तकीम ने अपने बेटे की हत्या की तहरीर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली रानीपुर मै दी तहरीर मिले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी पर पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले , मृतक की काल डिटेल निकाले लोगो से पूछताछ भी की लेकिन गोली चलाने वाले शख्स का सुराग नहीं मिला कि वह कौन था स्कूटी से गोली चलाने वाला शख्स और ना ही हत्या मैं शामिल वो स्कूटी मिली। शुरू में इस हत्या को एक रोड एक्सीडेंट माना गया  वसीम का शव 18 जनवरी 2025 को रोड के किनारे कुछ लोगों ने देखा था पुलिस को सूचना दी गई और तब इस घटना को सड़क दुर्घटना माना गया और परिवार वाले शव को घर लेकर चले गए दफनाने से पहले कुछ प्रक्रिया चल रही थी जब मृतक (वसीम) को नहलाया का रहा था तब...

उत्तराखंड मै बाघ और भालुओं का हमला

चित्र
चौखुटिया क्षेत्र मैंने दिनों जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है क्या दिन क्या रात हर समय जंगली जानवर पालतू पशु और इंसानों पर हमला कर उन्हें घायल,जान से मार रहे है ताज़ा मामला भटकोट के नितैया रोले मै हुआ है भटकोट मै ग्रामीणों ने खेतों के पास दिन-दहाड़े तेंदुवा देखा जिससे ग्रामीणों मै दहशत फैल गई ग्रामीणों का कहना है कि ये तेंदुवा कही लोगो को हमला कर के ज़ख्मी कर चुका है ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव मै पिंजरा लगाने की मांग की ताकि तेंदुवा पकड़ा जा सके और उन्हें इस मुसीबत से निजात मिल सके वन विभाग ने लोगों से अकेले जंगल न जाने की गुजारिश की वन विभाग ने लोगों को जंगल में लकड़ी और घास लाने के लिए समूह मै जाने की अपील की और सतर्क रहने को कहा क्यों कि सतर्कता से ही ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है वन विभाग ने कहा लोगो की सुरक्षा के लिए जंगल मै ट्रैप कैमरा लगाने की बात कही और विशेष प्रकार के सेंसर लगाए जाएंगे कुछ हलचल होने पर अलार्म बज जाएगा जिससे लोग सतर्क हो सके पूरे चौखुटिया में आज कल बाघ और भालुओं का आतंक हो रखा है और कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है वन विभाग ने खासकर बुजुर्गों औ...

Uttarakhand Weather News:अल्मोड़ा समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड, बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट

चित्र
uttrakhand weather news today could rain snowfall alert Uttrakhand weather news today के तहत बड़ी खबर सामने आई है|पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल गया है अल्मोड़ा समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी की चेतावनी जारी की गई है|     मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में दिनभर बादल छाए रहेंगे | ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है | कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार बताये गए है|  उत्तराखंड मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले एक से दो दिनों में अल्मोड़ा,नैनीताल,पिथौरागढ़,चमोली और देहरादून जैसे जिलों में भी मौसम ख़राब रह सकता है | ऊंचाई वाले क्षेत्रो में लगातार बर्फ़बारी होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है|  almora weather cold rain snowfall update मौसम विभाग ने लोगो को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है | पर्वतीय इलाको में सड़के फिसलन भरी हो सकती है , जिससे दुर्घटनाओ का खतरा बढ़ गया है | प्रशासन ने स्थानीय लोगो से सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान देन...

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी

चित्र
अल्मोड़ा जिला के चौखुटिया,रामपुर ग्राम सभा -चौकोड़ी की घटना  उत्तराखंड के पहाड़ी ज़िलों में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है हर दूसरे दिन कोई घटना हो जाती है कि कही जानवर को मार दिया या कही इंसानो पर हमला करके घायल कर दिया या मार दिया भालुओ के लगातार बढ़ते हमले चिंता की बात है आये दिन ऐसे हमले हो रहे है ताज़ा घटना अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया,रामपुर ग्राम-सभा चौकोड़ी गांव का है जहां दो महिला सुबह तकरीबन 9.00 बजे चंपा देवी और गीता देवी पशु के लिए घास काटने जंगल गई थी अचानक एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया ये देखकर दूसरी महिला उसे बचाने  गई तो भालू ने उस  पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों महिला घायल हो गई भालू ने महिलाओ के हाथ और सर को नोंच डाला शोर सुनकर उस जगह से जा रहे लोगो ने देखा तो शोर मचाया तब जाकर भालू जंगल की तरफ भाग गया उसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे अस्पताल (चौखुटिया) पहुंचाया एक महिला की हालत नाजुक देखते हुवे बेस अस्पताल मै रेफर किया गया वही उनका इलाज चल रहा है सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची और घायलों से मिली और उन्हे तत्काल 20000 रूपये मुआवजा दिया गंभीर ...

ब्रेकिंग न्यूज़. कैंची धाम में हादसा कार दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
तीन पर्यटकों की मौत:पांच लोग घायल  अभी अभी भवाली,हल्द्वानी सड़क मार्ग पे निगलाट में पर्यटकों से भरी एक कार अपना संतुलन खोके खाई में जा गिरी कार में तक़रीबन 8 लोग सवार थे सभी लोग पीलीभीत से आ रहे थे कैची धाम में दर्शन करने के लिए हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है अन्य घायल है जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से खाई से निकालकर भवाली सीएचसी ले जाया गया है मरने वालो में तीनो ही महिलाये थी|    तीन पर्यटकों की मौत:  1.  गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम  2.  बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल   3.  नैंसी गंगवार (24) जयपाल सिंह  पांच लोग घायल : 1. ऋषि पटेल (7 ) पुत्र राहुल पटेल निवासी : इज्जतनगर (बरेली) 2. स्वाति (20) पुत्री भूपराम 3. अक्षय (21) पुत्र चन्दन सिंह  4. करन (25)पुत्र जितेंदर  5. राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम   

उत्तराखंड. छात्र की यूक्रेन में मौत

चित्र
 भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत  शक्तिफार्म,उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)  के निवासी राकेश की रूस - यूक्रेन युद्ध में मौत हो गयी है छात्र पढ़ाई करने रूस गया था वह उसे जबरन रुसी सेना भर्ती कर दिया गया (आपको बता दे काफी समय से रुस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है) वह चार पांच महीने पहले ही पढ़ाई करने रूस गया था राकेश के घर वालो ने बताया 30 अगस्त को राकेश से बात हुई उसने बताया की उसे आधे अधूरे तैयारी करा के जबरन रुसी सेना में भर्ती करा दिया और युद्ध के लिए यूक्रेन भेज दिया उसके बाद से राकेश से बात नहीं हो पायी इसके बाद परिजनों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और उसे शकुसल भारत लाने की गुहार लगायी और अब खबर आयी की उसकी रूस -यूक्रेन युद्ध में मौत हो गयी है और उसका पार्थिव शरीर भारत पहुंच गया है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है राकेश के पिता सिडकुल मई नौकरी करते है उन्होने बेटे को बेहतर भविष्य देने के लिए विदेश में पढ़ाई करने भेजा था लेकिन अब ये दुखद घटना घट गयी |  क्या रूस लोगो को जबरदस्ती कर रहा सेना में भर्ती  अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की रूस जबरदस्ती लोगो क...

खुलासा : हत्यारा निकला पीआरडी जवान -

चित्र
गंगा देवी हत्या कांड का खुलासा : 14 नवम्बर की रात गंगा देवी (60 ) पत्नी मोहन सिंह निवासी सांगड़ (लमगड़ा ) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी सुचना मिलने पर S.S.P ने मोके पर जाकर मुआयना किया मृतक का गलोबंद भी गायब पाया गया मृतक के बेटे की तहरीर पर लमगड़ा थाने मै मुक़दमा दर्ज किया गया मौत का खुलासा करने के लिए S.S.P ने तीन टीमें बनायीं और दूर दूर तक सभी C.C.T.V कैमरे खंगाले गए शक के आधार पर कई लोगो से पूछ्ताछ की गयी पूछताछ के दौरान शक की सुई गोपाल सिंह निवासी सांगड़ (लमगड़ा ) जो हाल मै ही हल्द्वानी जाकर एक गलोबन्द बेचकर आया था खबर मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया बताया गया की गोपाल सिंह P.R.D जवान है|  क्यों की पीआरडी जवान गोपाल सिंह ने हत्या : पूछताछ मैं गोपाल सिंह ने बताया की व मृतक गंगा देवी व गांव वालो का हल भी जोतता था व अन्य कार्य भी करता था गोपाल सिंह ने बताया की उसकी बेटी की शादी होने वाली थी और उसे पैसो की शख्त जरुरत थी गंगा देवी ने उसे कुछ पैसे देने को बोला था उसकी बेटी की शादी मै  एक दिन जब वो पैसे लेने गया तो गंगा देवी ने पैसे देने से मना कर दिया जिस वजह स...

हत्या के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन

चित्र
दुकान पर चला बुलडोजर  खटीमा में हत्या के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है  पता चला कि बुज़ुर्ग ने अपनी दुकान खोली थी जो अब दुकान थी  बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। बताते चले कि 12 दिसंबर को रात में बस स्टैंड पर कुछ हमलावरों ने एक लड़के को चाकुओं से गोद दिया मृतक का नाम तुषार बताया जा रहा है जिसमें उसके साथी भी घायल हो गए मृतक के परिवार से तहरीर दी गई है। कौन थे हमलावर हाशिम, पुत्र अनवर हुसैन निवासी चंदा मियां गली गोटिया  बाकी आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी है। शनिवार शाम पुलिस को पता लगा कि वो झनकट (खटीमा) के पास है तो उसकी घेराबंदी कर के सरेंडर करने को बोला लेकिन उसने फायर कर दिया जवाबी कारवाई मै फायर किया जिसमें हाशिम घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाने के बाद कस्टडी में ले लिया गया है आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुवे  । आरोपी की गिरफ्तारी मै प्रभारी बिजेंद्र शाह, ललित मोहन, कांस्टेबल कमल व अन्य लोग शामिल रहे। 

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

चित्र
अल्मोड़ा मैं  एक युवक की मौत हो गई है  | यह घटना रानीखेत के सैन्य क्षेत्र  मैं हुई है |   रानीखेत मैं  एक युवक युवक जिप लाइन  ठीक करने के  लिए लगभग 50   फूट ऊपर टावर पर  चढ़ गया तभी उसका बैलंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही  मौत हो गयी घर वालो का आरोप है की वो    सिर्फ पेड़ों की छटाइ के लिए गया था लेकिन जिप लाइन मैं कुछ समस्या आने पर  उसे जिप लाइन  मैं चढ़ा दिया गया जबकि वह इस काम के लिए प्रेशिछित  नहीं   था घटना होने का पता होने पर ग्रामीण कोतवाली गए और न्याय की  गुहार लगायी कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया की अभी तक परिवार  की तरफ से तहरीर नहीं  दी गयी है चूकि  पीड़ित परिवार को मुआवजा  व मदद देने का प्रयास किया जा रहा हैं  | बताते चले की जिप लाइन का काम सेना द्वारा कराया जा रहा था | अधिकारी भी कोतवाली आये और उन्होंने परिवारजनों को हरसंभव मदद  देने का अस्वाशन दिया |   क्या होता है जिप लाइन टावर की पुली जिसे ठीक करने युवक चढ़ा था   ज़िप लाइन की पु...