नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत
रानीखेत से नई स्कूटी लेकर लौट रहे दंपति सड़क पर फिसले, इलाज के दौरान पत्नी की मौत, पति की हालत खतरे के बाहर. चौखुटिया (अल्मोड़ा)। नई स्कूटी खरीदकर घर लौट रहे दंपति की स्कूटी रास्ते पर फिसल गई, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसा द्वाराहाट पेट्रोल पंप के पास हुआ। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद द्वाराहाट ले जाया गया, इलाज के दौरान सरोज देवी की स्थिति नाजुक बनी रही देर रात 24 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई जबकि मृतका के पति सुरेश कुमार को इलाज के डिस्चार्ज कर दिया गया। नई स्कूटी— नई खुशी —लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। परिजन नई स्कूटी घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें ये बेहद दुखद समाचार मिला कि स्कूटी हादसे का शिकार हो गई है। नई स्कूटी घर आने की खुशी पल भर मै मातम मै बदल गई गांव और घर मै मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।पोस्टमार्टम के बाद शव को घर वालों को दे दिया गया, जिसके बाद परिजनों उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत होने के सही कारण का पता चलेगा। वर्क फॉर्म होम ओर ऑनलाइन इनकम के नाम पर बड़ी ठगी: देहरादून मै लाखों रू...