हत्या के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन






दुकान पर चला बुलडोजर 

खटीमा में हत्या के आरोपी पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है 
पता चला कि बुज़ुर्ग ने अपनी दुकान खोली थी जो अब दुकान थी 
बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है।

बताते चले कि 12 दिसंबर को रात में बस स्टैंड पर कुछ हमलावरों ने एक लड़के को चाकुओं से गोद दिया मृतक का नाम तुषार बताया जा रहा है जिसमें उसके साथी भी घायल हो गए मृतक के परिवार से तहरीर दी गई है।

कौन थे हमलावर


हाशिम, पुत्र अनवर हुसैन निवासी चंदा मियां गली गोटिया 
बाकी आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी है।

शनिवार शाम पुलिस को पता लगा कि वो झनकट (खटीमा) के पास है तो उसकी घेराबंदी कर के सरेंडर करने को बोला लेकिन उसने फायर कर दिया जवाबी कारवाई मै फायर किया जिसमें हाशिम घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाने के बाद कस्टडी में ले लिया गया है आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुवे  ।
आरोपी की गिरफ्तारी मै प्रभारी बिजेंद्र शाह, ललित मोहन, कांस्टेबल कमल व अन्य लोग शामिल रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी