वर्क फॉर्म होम ओर ऑनलाइन इनकम के नाम पर बड़ी ठगी: देहरादून मै लाखों रूपए गवां बैठा शख्स
आज के डिजिटल दौर मै सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी ने जहां लोगों का काम आसान किया है, ऑनलाइन ठगी के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ रहे है। इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे काम देने, जल्दी मुनाफा कमाने और निवेश का लालच देकर लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवां रहे है। दुख की बात यह है कि ठगो के जाल में पढ़े लिखे और नोकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से फंस रहे है।
ताजा मामला देहरादून का है। क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर करीब 5 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। जिसमें खुद को मुंबई की की एक कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाली एक महिला ने वर्क फॉर्म होम का ऑफ़र दिया। पहले छोटे निवेश पर कमीशन देकर भरोसा जीता गया और बाद में बड़ा निवेश करा कर पैसे हड़प लिए जब रिटर्न नहीं मिला तो तब व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह एक अन्य मामले मै एक शख्स से टेलीग्राम के माध्यम से गूगल रिव्यू और रेटिंग का काम करवाने के नाम पर करीब 7 लाख की धनराशि हड़प लीं गई। आरोपी पहले छोटे छोटे टास्क देकर भुगतान करते रहे और व्यक्ति पर अपना विश्वास बनाया बाद में बड़े निवेश के लिए उकसाया लालच में आकर व्यक्ति ने निवेश कर दिया निवेश करने के बाद उसे टेलीग्राम से ब्लॉक कर दिया
इन मामलों से साफ है कि साइबर ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों की भावनाओं और लालच का फायदा उठा रहे है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है
1.जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लालच से बचें।
2.अंजान लिंक और टेलीग्राम/वॉट्सअप ग्रुप से बचें।
3.किसी भी अंजान व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर ना करे।
संदिग्ध स्थिति मै तुरन्त साइबर हेपलाइन नंबर 1930 मै संपर्क करे।
4. अगर कोई कहीं पैसे निवेश करके जल्दी पैसा कमाने और अमीर बनने का दावा करे तो सतर्क हो जाए किसी के बहकावे में ना आए अन्यथा आपके लिए जोख़िम हो सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega