अल्मोड़ा मैं युवक की मौत
अल्मोड़ा मैं एक युवक की मौत हो गई है
| यह घटना रानीखेत के सैन्य क्षेत्र मैं हुई है |
रानीखेत मैं एक युवक युवक जिप लाइन ठीक करने के लिए लगभग 50
फूट ऊपर टावर पर चढ़ गया तभी उसका बैलंस बिगड़ गया और वह नीचे
गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी घर वालो का आरोप है की वो
सिर्फ पेड़ों की छटाइ के लिए गया था लेकिन जिप लाइन मैं कुछ समस्या आने पर
उसे जिप लाइन मैं चढ़ा दिया गया जबकि वह इस काम के लिए प्रेशिछित नहीं
था घटना होने का पता होने पर ग्रामीण कोतवाली गए और न्याय की
गुहार लगायी कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया की अभी तक परिवार
की तरफ से तहरीर नहीं दी गयी है चूकि पीड़ित परिवार को मुआवजा
व मदद देने का प्रयास किया जा रहा हैं
|बताते चले की जिप लाइन का काम सेना द्वारा कराया जा रहा था |
अधिकारी भी कोतवाली आये और उन्होंने परिवारजनों को हरसंभव मदद
देने का अस्वाशन दिया |
क्या होता है जिप लाइन टावर की पुली जिसे ठीक करने युवक चढ़ा था
ज़िप लाइन की पुलि एक व्हील (चकरी ) होती है जो स्टील केबल के ऊपर
चलती है इस पुली की मदद से ही आदमी या कोई सामान एक जगह से
दूसरी जगह पहुँचता है ये कुछ ऐसा दीखता है | निचे देखे एक फोटो


Oh!
जवाब देंहटाएं