अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी


अल्मोड़ा जिला के चौखुटिया,रामपुर ग्राम सभा -चौकोड़ी की घटना 


उत्तराखंड के पहाड़ी ज़िलों में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है हर दूसरे दिन कोई घटना हो जाती है कि कही जानवर को मार दिया या कही इंसानो पर हमला करके घायल कर दिया या मार दिया भालुओ के लगातार बढ़ते हमले चिंता की बात है आये दिन ऐसे हमले हो रहे है ताज़ा घटना अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया,रामपुर ग्राम-सभा चौकोड़ी गांव का है जहां दो महिला सुबह तकरीबन 9.00 बजे चंपा देवी और गीता देवी पशु के लिए घास काटने जंगल गई थी अचानक एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया ये देखकर दूसरी महिला उसे बचाने  गई तो भालू ने उस  पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों महिला घायल हो गई भालू ने महिलाओ के हाथ और सर को नोंच डाला शोर सुनकर उस जगह से जा रहे लोगो ने देखा तो शोर मचाया तब जाकर भालू जंगल की तरफ भाग गया उसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे अस्पताल (चौखुटिया) पहुंचाया एक महिला की हालत नाजुक देखते हुवे बेस अस्पताल मै रेफर किया गया वही उनका इलाज चल रहा है सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम मोके पर पहुंची और घायलों से मिली और उन्हे तत्काल 20000 रूपये मुआवजा दिया गंभीर रूप से घायल महिला को 30000 रूपये मुआवजा दिया वन विभाग की टीम ने बताया की अब गश्त बड़ा दी है और रास्तो पर उगी झाड़ियों और घास को काटा जा रहा हैं जिससे रास्ते मै भालू हो तो दिखाई दे और वो छुप कर हमला ना कर सके वन विभाग ने कहा की कोई भी आदमी या औरत जंगल में लकड़ी या घास काटने अकेले न जाये समहू में जाये सतर्क रहे तभी हम वन्य-जीवो के हमलो से बच सकते है| 
वन विभाग ने किसी भी मदद के लिए हेल्प-लाइन नंबर जारी किया है  1800-890-9715 इस नंबर पर आप संपर्क कर सकते है| 


क्यों लगातार बढ़ रहे है भालुओ के हमले :


हमले बढ़ने का मुख्य कारण पहाड़ी जिलों में मौसम बदलाव होना,जिससे उन पर गलत असर पढ़ रहा है साल 2025 जाने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है लेकिन ऊंचाई वाले इलाको में अभी तक बर्फ़बारी नहीं हुई है इस बार ठंडा कम हो रहा है और बर्फ़बारी तो हुई नहीं है इस कारण भालू दिखाई दे रहे है और उनके हमले भी तेजी से बढ़ रहे है बताते चले की ठंड बढ़ने पर भालू शीतनिद्रा में चले जाते है मौसम बदलाव और बर्फ़बारी न होने के कारण भालू अधिक आक्रमक हो गए है और भालुओ के हमले लगातार बढ़ रहे है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत