एक साल बाद सुलझी लैब टेक्निशियन वसीम हत्याकांड की गुत्थी,होमगार्ड अभिमन्यु निकला कातिल"
![]() |
| "wasim murder case uncovered|crime news" |
शुरू में इस हत्या को एक रोड एक्सीडेंट माना गया
वसीम का शव 18 जनवरी 2025 को रोड के किनारे कुछ लोगों ने देखा था पुलिस को सूचना दी गई और तब इस घटना को सड़क दुर्घटना माना गया और परिवार वाले शव को घर लेकर चले गए दफनाने से पहले कुछ प्रक्रिया चल रही थी जब मृतक (वसीम) को नहलाया का रहा था तब उसके कमर के पास एक निशान दिखा शक होने पर परिवारजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया और उसे पोस्टमार्टम हाउस ले गए पोस्टमार्टम मै मृतक की गोली लगकर मरने की रिपोर्ट आई जिसके बाद mrtak के पिता (मुस्तकीम) ने हत्या का मुकदमा किया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु
पुलिस को जांच में लगातार असफलता मिल रही थी फिर भी पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और मामले का खुलासा कर दिया लगातार मिल रही असफलताओं के बाद पुलिस ने दोबारा सीसीटीवी का बारीकी से निरीक्षण किया तब एक ग्रे रंग की स्कूटी शक के घेरे में आई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी 22 दिसंबर को चेकिंग के दौरान पुलिस को वो स्कूटी दिखाई दी नाम पूछने पर स्कूटी सवार ने अपना नाम अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम सकौती जनपद हरिद्वार बताया पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर किया।
कड़ी पूछताछ मै उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया
क्यों कि उसने वसीम की हत्या
पूछताछ मै उसने हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया उसने बताया कि होमगार्ड मैं भर्ती होने के बाद उसका एक महिला होमगार्ड से दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया एक टाइम पर महिला होमगार्ड की दोस्ती वसीम से भी थी वसीम के पास उसके कुछ फोटो और मैसेजेस थे वसीम अब उसे इसी चीजों से ब्लैकमेल और कॉल करके परेशान कर रहा था ये बात महिला होमगार्ड ने अपने प्रेमी पुरुष होमगार्ड (अभिमन्यु) को बताया था तब से अभिमन्यु को वसीम को देखकर गुस्सा आता था उसने सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से वसीम की रेकी करना शुरू कर दिया था और वह उसका पूरा रुटीन जान गया था और फिर 17 जनवरी की शाम को अभिमन्यु प्रेमिका की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर ले गया और वसीम का पीछा करने लगा वसीम बाईक चला कर जा रहा था ग्राम सभा गढ़ के पास मौका पाकर अभिमन्यु ने वसीम को गोली मार दी गोली लगने पर वसीम बाईक सहित रोड पर गिर गया अभिमन्यु हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया और जहां से उसने स्कूटी उठाई थी वहीं खड़ी करके घर चला गया पुलिस ने आरोपी के बताए जगह से हत्या मैं इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कारतूस बरामद कर लिए है और आरोपी को जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega