हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी केस: अपराध, सस्पेंस और पुलिस की भूमिका पर उठते बड़े सवाल

"yeh keval prateekatmak tasveer hai."

38 से अधिक मामलों मै आरोपी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी के मौत कई सवालों को छोड़ गई और एक नई डिबेट शुरू हो गई कि एक मामूली केस मै जेल मै बंद हो जाता है और उसी का दोस्त डॉक्टर विनय पर चोरी के आरोप लगाता हैं और मुकदमा दर्ज करता है विनय के परिवार वाले इस मुकदमे को फर्जी बताते है जहां पेशी के दौरान विनय त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी जो फिलहाल अभी तक संदेहास्पद लग रही है


इस कहानी मै तीन किरदार है

. विनय त्यागी 
. पुलिस 
. डॉक्टर (जो विनय त्यागी का दोस्त था और उसी ने चोरी का मुकदमा लिखवाया था)


बैग चोरी से शुरू हुई थी कहानी 

सितम्बर महीने में विनय त्यागी अपने डॉक्टर दोस्त घर मै रह रहा था 15 सितम्बर को उसी डॉक्टर दोस्त ने उसके खिलाफ बैग चोरी का मुकदमा लिखवाया दिया कि मेरी कार से मेरा एक बैग चोरी हो गया है जिसमें कुछ नकदी और सोने–चांदी के सिक्के है मुकदमा लिखे जाने के बाद विनय त्यागी की तलाश शुरू कर दी गई 29 सितंबर को पुलिस ने विनय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।


क्या विनय त्यागी ने की थी डॉक्टर दोस्त के कार से बैग चोरी 

ये तो जांच का विषय है और जांच चल रही है यहां पर संदेह इसलिए होता है कि इतना कुख्यात गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर जिसपे कही संगीन आरोप है वो एक मामूली सी चोरी कैसे कर सकता है वो भी दोस्त के घर मै 


पुलिस अभिरक्षा मै मौत, डॉक्टर की भूमिका मै संदेह

सवाल ये उठता है कि हमलावर इतने निडर कैसे थे जिन्होंने पुलिस के सामने हमला कर दिया और पुलिस मौन क्यों रही उन्होंने जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की आरोपी के पास हथियार कहा से आए क्या ये हत्या पहले से एक सुनियोजित थी ये कुछ सवाल है जिसके जवाब सामने आने बाकी है
वहीं डॉक्टर की छवि भी साफ नहीं बताई जा रही है उसके खिलाफ भी पहले मुकदमे हो चुके है इस केस मै उसी के किए मुकदमे से ये कहानी आगे बढ़ती है 

vinay tyagi case, crime story hindi, up crime news, 

READ MORE.

घरवालों ने ही बना दिया अंग्रेज सिंह को विकलांग 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी