घरवालों ने ही कर दिया हमला , उत्तराखंड के युवक के दोनों हाथ काटे गए


परिवार के सदस्यों द्वारा कथित हमले का पीड़ित


घरवालों ने ही बना दिया अंग्रेज सिंह को विकलांग 


ताजा मामला उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील के लस्यालगांव का है जहां परिवार के ही मां,बड़े भाई और भाभी पर अंग्रेज सिंह पर जानलेवा हमला का आरोप है अंग्रेज सिंह ने बताया कि मां भाभी और वो गांव मै ही रहते है और बड़ा भाई मुंबई मै नौकरी करता है एक दिन उसकी मां और भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तो भाभी ने पूरब को (अंग्रेज सिंह का बड़ा भाई) फोन करके घर बुला लिया  पूरब तब मुंबई मै था जब पूरब सिंह घर आया तो सभी ने मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसके शरीर और गले मै बुरी तरह से घाव हो गए साथ ही इसके दोनों हाथों को बुरी तरह से वार किया गया उसके बाद उसे वही पर छोड़ दिया पीड़ित (अंग्रेज सिंह) दिन भर वही पर दर्द से कहराते रहा शाम को फिर उसी का भाई पूरब सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया लेकिन वह उसकी हालत मै सुधार नहीं हुआ जिसके बाद इसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर कर दिया जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए उसका उपचार किया लेकिन घटना होने के बहुत देर बाद उसे एडमिट किया गया था और उसके घावों मै संक्रमण फैल गया था और हाथ की कोहनी के नीचे हिस्सों मै खून की सप्लाई बंद हो गई थी जिस कारण उसका एक हाथ काटना पड़ा स्थिति मै सुधार ना होने पर दूसरा हाथ भी काटना पड़ा तब जाकर उसकी हालत पहले से बेहतर हुई 


क्या कहा इलाज करने वालों डॉक्टरों ने


मरीज को गंभीर हालत मै अस्पताल लाया गया था उसके हाथ की नसों से खून सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई थी मरीज के हाथों को बचाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन संक्रमण फैल गया था जिस कारण उसके दोनों हाथ काटने पड़े अगर घटना के तुरंत बाद मरीज को इलाज मिल जाता तो शायद उसके हाथों का इलाज हो जाता और उसके हाथ काटने न पड़ते मरीज की हालत अब बेहतर है।


डिस्चार्ज होने के बाद क्या बोला पीड़ित अंग्रेज सिंह ने


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसके भाई और भाभी ने उसे बेरहमी से पीटा और उसे वहां पर मरने के लिये छोड़ दिया उसके हाथ की दोनों हड्डियां बाहर आ गई थी और वह दर्द से कहराता रहा लेकिन किसी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की जबकि बहुत लोगो ने उसे उस हाल मै देखा था की गांव वाला भी उसकी मदद करने नहीं आया आखिकार उसकी ये हालत करने वाला उसका बड़ा भाई ही उसे शाम को अस्पताल ले गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अंग्रेज सिंह को अपने हाथों गंवाने पड़े।


परिवार वालो के खिलाफ दी तहरीर 


हैरानी की बात है कि इस मामले पर किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी पीड़ित अंग्रेज सिंह डिस्चार्ज होने के बाद खुद सामने आया और तब यह मामला प्रकाश मै आया अंग्रेज सिंह ने थाने मै भाई और भाभी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा लिखवाया  घनसाली थाने के निरीक्षक अजय कुमार जाटव ने कहा कि मुकदमा लिखा जा चुका है मामले की जांच चल रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी