ब्रेकिंग न्यूज़. कैंची धाम में हादसा कार दुर्घटनाग्रस्त


तीन पर्यटकों की मौत:पांच लोग घायल 

अभी अभी भवाली,हल्द्वानी सड़क मार्ग पे निगलाट में पर्यटकों से भरी एक कार अपना संतुलन खोके खाई में जा गिरी कार में तक़रीबन 8 लोग सवार थे सभी लोग पीलीभीत से आ रहे थे कैची धाम में दर्शन करने के लिए हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई है अन्य घायल है जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से खाई से निकालकर भवाली सीएचसी ले जाया गया है मरने वालो में तीनो ही महिलाये थी|   


तीन पर्यटकों की मौत: 

1.  गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम 
2.  बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल  
3.  नैंसी गंगवार (24) जयपाल सिंह 


पांच लोग घायल :

1. ऋषि पटेल (7 ) पुत्र राहुल पटेल निवासी : इज्जतनगर (बरेली)
2. स्वाति (20) पुत्री भूपराम
3. अक्षय (21) पुत्र चन्दन सिंह 
4. करन (25)पुत्र जितेंदर 
5. राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी