उत्तराखंड. छात्र की यूक्रेन में मौत



 भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत 

शक्तिफार्म,उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)  के निवासी राकेश की रूस - यूक्रेन युद्ध में मौत हो गयी है छात्र पढ़ाई करने रूस गया था वह उसे जबरन रुसी सेना भर्ती कर दिया गया (आपको बता दे काफी समय से रुस और यूक्रेन का युद्ध चल रहा है) वह चार पांच महीने पहले ही पढ़ाई करने रूस गया था राकेश के घर वालो ने बताया 30 अगस्त को राकेश से बात हुई उसने बताया की उसे आधे अधूरे तैयारी करा के जबरन रुसी सेना में भर्ती करा दिया और युद्ध के लिए यूक्रेन भेज दिया उसके बाद से राकेश से बात नहीं हो पायी इसके बाद परिजनों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और उसे शकुसल भारत लाने की गुहार लगायी और अब खबर आयी की उसकी रूस -यूक्रेन युद्ध में मौत हो गयी है और उसका पार्थिव शरीर भारत पहुंच गया है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है राकेश के पिता सिडकुल मई नौकरी करते है उन्होने बेटे को बेहतर भविष्य देने के लिए विदेश में पढ़ाई करने भेजा था लेकिन अब ये दुखद घटना घट गयी | 


क्या रूस लोगो को जबरदस्ती कर रहा सेना में भर्ती 


अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की रूस जबरदस्ती लोगो को सेना में भर्ती कर रहा है लेकिन भारत सरकार ने
 ये मुद्दा रुसी अधिकारियों के सामने उठाया है और साथ साथ विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिको को रूस और युद्ध छेत्र के आसपास नहीं रहने की सलाह दी है हलाकि अगर कोई भारतीय स्वेछा से रुसी सेना में भर्ती होता है तो उसे जबरदस्ती सेना में भर्ती नहीं माना जायेगा  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी