खुलासा : हत्यारा निकला पीआरडी जवान -



गंगा देवी हत्या कांड का खुलासा :

14 नवम्बर की रात गंगा देवी (60 ) पत्नी मोहन सिंह निवासी सांगड़ (लमगड़ा ) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी सुचना मिलने पर S.S.P ने मोके पर जाकर मुआयना किया मृतक का गलोबंद भी गायब पाया गया मृतक के बेटे की तहरीर पर लमगड़ा थाने मै मुक़दमा दर्ज किया गया मौत का खुलासा करने के लिए S.S.P ने तीन टीमें बनायीं और दूर दूर तक सभी C.C.T.V कैमरे खंगाले गए शक के आधार पर कई लोगो से पूछ्ताछ की गयी पूछताछ के दौरान शक की सुई गोपाल सिंह निवासी सांगड़ (लमगड़ा ) जो हाल मै ही हल्द्वानी जाकर एक गलोबन्द बेचकर आया था खबर मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया बताया गया की गोपाल सिंह P.R.D जवान है| 


क्यों की पीआरडी जवान गोपाल सिंह ने हत्या :



पूछताछ मैं गोपाल सिंह ने बताया की व मृतक गंगा देवी व गांव वालो का हल भी जोतता था व अन्य कार्य भी करता था गोपाल सिंह ने बताया की उसकी बेटी की शादी होने वाली थी और उसे पैसो की शख्त जरुरत थी गंगा देवी ने उसे कुछ पैसे देने को बोला था उसकी बेटी की शादी मै  एक दिन जब वो पैसे लेने गया तो गंगा देवी ने पैसे देने से मना कर दिया जिस वजह से गोपाल सिंह ने गुस्से मै आकर गंगा देवी के गले मैं पहने गलोबन्द से उसका गला घोट दिया और गलोबन्द निकालकर फरार हो गया इस बीच मै उसने अपनी बेटी की शादी भी कर दी थी कुछ दिनों बाद जब उसे लगा की अब उसपे कोई  शक नहीं है तो वो छुपाकर रखे हुवे गलोबन्द को निकालकर हल्द्वानी बेचने चला गया और वहा बेच दिया लेकिन ये खबर पुलिस को लग गई और वो पकड़ा गया 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी