अल्मोड़ा में तेंदुओं का आतंक: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर हमला, गंभीर घायल

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कही ना कही जंगली जानवरों द्वारा बुरी तरह घायल कर देने, या जान से मार देने की खबर सामने आ रही है।

ताजा मामला ग्राम–भैसोड़ी, ताकुला (अल्मोड़ा) से है। एक महिला दिन के समय जंगल में लकड़ी लेने गई थी तभी उस पर घात लगाए बैठे दो तेदुओं ने हमला कर के बुरी तरह जख्मी कर दिया ।


अल्मोड़ा के भैसौड़ी गांव में तेंदुओं का हमला, 28 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल क्षेत्र में तेंदुए का हमला
यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है।

विस्तार 
ताकुला छेत्र ग्राम– भैसोड़ी निवासी प्रेमा देवी (28) पत्नी मनीष पाण्डेय, अपने घर के थोड़ा दूर ही दोपहर में लकड़ी काटने गई थी। तभी वहां पर पेड़ झाड़ियों के पीछे छुपे दो तेदुओं ने अचानक हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाकर उनका सामना किया , महिला ने लकड़ी से उन्हें भगाने की कोशिश की और शोर मचाया ।


शोर सुनकर स्थानीय और आसपास के लोग वह पहुंचे और शोर मचाया , शोर सुनकर दोनों तेंदुवे जंगल की ओर भाग गए। तेदुओं ने महिला के शरीर में नाखून से गहरे ज़ख्म बना दिए, परिवार और ग्रामीणों की मदद से महिला को नजदीकी अस्पताल ताकुला में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। 


सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, ओर उन्होंने घटना की जानकारी ली और महिला का हाल जाना, तथा ग्रामीणों को सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया।


दिनदहाड़े जंगल में लकड़ी काटते समय दो तेंदुओं ने किया हमला


यह घटना होने पर आसपास के सभी गांवों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि यहां तेंदुवे लंबे समय से दिन–दोपहरी देखे जा रहे है। कई शिकायतें भी की लेकिन कोई ठोस कारवाई नहीं हुई, इस कारण कई परिवारों ने अपने बच्चों को गांव के समीप स्कूल में भेजना भी बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की ओर रोजाना गस्त की मांग की है। और इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।

ये ख़बर भी पढ़े.

खटीमा में सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से आईटीबीपी जवान की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर उस दिन कौवा न बोलता, तो आज घुघुतिया नाम का त्योहार नहीं होता जाने विस्तार से

देहरादून: बेटी के साथ यौन उत्पीड़न के दोषी एयरफोर्स कर्मचारी को 20 साल की सजा | पॉक्सो कोर्ट का फैसला

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत