खटीमा में सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से आईटीबीपी जवान की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

 उत्तराखंड: खटीमा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र बाइक से लौट रहे थे, मौके पर जवान बेटे की मौत


खटीमा ।

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ले रहे है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है, जिसमें लोग बुरी तरह घायल हो जाते है। या उनकी मौत हो जाती है।
ताजा मामला उद्यम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र से है। जहां पिता पुत्र बाईक में खटीमा कुछ काम से आए थे, घर लौटते समय सितारगंज बघेरा के पास डंपर ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिता पुत्र रोड में गिर पढ़े। 

खटीमा सड़क हादसा में डंपर की टक्कर से बाइक सवार आईटीबीपी जवान की मौत
यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है।

हादसे में पिता–ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बेटे त्रिलोकी कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई।

ओमप्रकाश को तुरन्त अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं त्रिलोकी कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि त्रिलोकी कुमार आइटीबीपी जवान थे। और वह वर्तमान में लद्दाख में तैनात थे, और वह कुछ दिनों का अवकाश लेकर घर आए थे।
बेटे की अचानक सड़क दुर्घटना में मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। मृतक जवान के दो बच्चे बताए जा रहे है. एक बेटा और एक बेटी, इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
ज्ञात हो कि खटीमा में बीते दो दिनों में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। ओर कई घायल हो गए है।

ये ख़बर भी पढ़े.

नए साल पर उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे, कई लोगों की मौत



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर उस दिन कौवा न बोलता, तो आज घुघुतिया नाम का त्योहार नहीं होता जाने विस्तार से

देहरादून: बेटी के साथ यौन उत्पीड़न के दोषी एयरफोर्स कर्मचारी को 20 साल की सजा | पॉक्सो कोर्ट का फैसला

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत