 |
| “सड़क हादसे से जुड़ी प्रतीकात्मक तस्वीर।” |
उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों में नए साल के आसपास कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए। अलग अलग जगहों पर कार और बाइक दुर्घटनाओं पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस और रेक्यू टीम रात–दिन राहत बचाव कार्य में लगी रही।
पहला हादसा: पिकअप और कार की भिडंत
काठगोदाम में पिकअप ओर कार की आपस में भिड़ंत
बेहड़ी के रिछा गांव के पांच दोस्त नया साल मनाने काठगोदाम (हल्द्वानी) आए थे। घर को वापस जाते समय गोलापार के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से उनकी कार की जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत होने के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में इसरार, सनावर, अफजाल और मुजाहिद घायल हो गए, जबकि रिजवान (28) की इस हादसे मै मौत हो गई घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल मै चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी राइस मिल मै काम करते थे।
दूसरी घटना: सितारगंज मै थार पलटी दो लोगों की मौत
हल्द्वानी से लौटते समय एक थार अचानक कई पलटी खाने के बाद खेत मै बिजली के खंभे से जाकर टकरा गईं। इस हादसे दो लोग जिसमें युगल प्रीत और सैफ की मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का कारण गाड़ी की स्पीड को बताया जा रहा है।
तीसरी घटना: पंतनगर में दो बाइक आपस में टकराई
यह घटना पंतनगर की है। रात को इरफान अपने घर को बाईक से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्टर हो गई इस हादसे मै इरफान की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
चौथी घटना: कार की ट्रक से भिडंत
बहादराबाद क्षेत्र मै हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे युवकों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें चार युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल का अस्पताल मै इलाज चल रहा है।
पांचवीं घटना: कार खाई में जा गिरी
देहरादून के चकराता क्षेत्र मै पर्यटकों से भरी कार तकरीबन 150 मीटर गहरी खाई मै जा गिरी। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए जिनको रेक्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
#उत्तराखंड
#सड़कहादसा
#ब्रेकिंगन्यूज़
#हल्द्वानी
#हरिद्वार
#देहरादून
#काठगोदाम
#चकराता
#नयानववर्ष2026
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega