उत्तरायणी मेला Bageshwar 2026: 13 se 17 January tak bhavya ayojan

Uttarayani Mela Bageshwar 2026

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।

बागेश्वर: हर साल की भांति इस साल भी उत्तरायणी मेले का भव्य आयोजन होगा। मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार मेले में रिकॉर्ड अधिक भक्तों के आने का अनुमान है। सरयू घाट बागनाथ मंदिर पर यह मेला 13 जनवरी से  नुमाइशखेत के मैदान में शुरू होगा और मेले का समापन 17 जनवरी को होगा।


उत्तरायणी मेला हर साल जनवरी महीने में मकर संक्रांति के दिन से शुरू होता है। यह मेला काफी प्रसिद्ध है। इन मेले में पूरे प्रदेश भर के लोग आते है। बाबा बागनाथ से आशीर्वाद लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ मत्था टेकने के लिए।


यह मेला पहाड़ की सांस्कृतिक छवि को तो दर्शाता ही है साथ ही व्यापार के लिए भी महत्वपूर्ण है।


यह मेला स्थानीय लोगों को तो रोजगार देता ही है साथ साथ में कई जगहों से लोग यहां व्यापार करने आते है। यह तरह तरह की छोटी दुकानें लगती है। झूले लगते है और मनमोहक कार्यक्रम भी होते है। जिसमें स्थानीय कलाकार, स्कूल के बच्चे और बाहर से भी टीमें आती है। जो अपनी प्रस्तुति से मन मोह लेते है। मकर संक्रांति के दिन यहां जनेऊ संस्कार भी बड़ी संख्या में होते है। शुभ दिन होने के वजह से लोग दूर दूर से आकर अपने बच्चों का जनेऊ संस्कार कराते है। 


मेले को देखते हुवे इस बार बागेश्वर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। सभी दीवारों में पहाड़ की सांस्कृतिक जीवनशैली, लोकसंस्कृति को उकेरा जा रहा है। जिससे यहां के बारे में लोग कुछ जान सके और जिले को एक पहचान और पर्यटन को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उत्पन्न हो सके।


13 जनवरी को बागेश्वर में यातायात पूरी तरह रहेगा बंद 

बागेश्वर जिलाधिकारी ने आदेश दिए है कि 13 जनवरी के दिन मेले की झांकी निकलेगी इस कारणवश उस दिन यातायात बंद रहेगा। झांकी का रूट तहसील परिसर से एसबीआई दोराहे होते हुवे नुमाइश खेत तक जाएगी वही झांकी का समापन होगा। नुमाइश खेत मै सभी सांस्कृतिक होंगे जबकि खेल प्रतियोगिताएं सरयू बगड़ मै होंगे।


जिला अधिकारी बागेश्वर ने कहा उत्तरायणी मेला इस जिले की एक पहचान हैं इसलिए सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने शौचालय, सभी जगह साफ सफाई, रास्तों की लाइट व पीने का पानी सभी चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । साथ ही पार्किंग की व्यवस्था, रैनबसेरो की व्यवस्था ओर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। 




#UttarayaniMela
#UttarayaniMela2026
#BageshwarMela
#MakarSankranti
#BabaBagnath
#UttarakhandSamachar
#UttarakhandMela


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी