देहरादून : कुछ ही दिनों में ज्वाइन करने वाला था नौकरी, एक ही दिन में पास किए तीन इंटरव्यू

"प्रतीकात्मक तस्वीर"
देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में एंजेल चकमा पर हमले का आरोपी यज्ञ राज अवस्थी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने सालों से अपने परिजनों, रिश्तेदारी व अपने गांव के दोस्तो से कोई संपर्क नहीं किया है। और घटना के बाद भी उसने किसी से संपर्क नहीं किया है। इसीलिए पुलिस को राज अवस्थी को पकड़ने मै कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही हैं।

20 दिन से है फरार, पुलिस के हाथ खाली

9 दिसंबर को त्रिपुरा में रहने वाले एंजेल चकमा पर जानलेवा हमला हुआ था। साथ ही उसके भाई माइकल के साथ भी मारपीट की गई थी। जिसमें एंजेल चकमा की हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां उनका इलाज चला इलाज के दौरान 26 दिसंबर को एंजेल चकमा की मौत हो गई। मुख्य आरोपी की तलाश लगातार जारी है।

क्या था झगड़े का कारण

झगड़े का मुख्य कारण नस्लीय टिप्पणी बताया जा रहा है। 9 दिसंबर को एंजेल चकमा और उसका भाई माइकल बाजार मै कुछ खरीदारी कर रहे थे, तभी कुछ यूवकों ने जो नशे में थे उन भाइयों पर नस्लीय टिप्पणी कर दी जिसका एंजेल चकमा ने विरोध किया तो उन लोगों की बहसबाजी हो गई और फिर बहसबाजी हिंसक झड़प मै तब्दील हो गई। जिसके बाद एंजेल चकमा को उन लड़कों ने रॉड और कुछ नुकीली चीजों से गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ ही माइकल के साथ भी मारपीट की, माइकल ने लोगों की मदद से भाई को अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज के दौरान एंजेल चकमा की मौत हो गई|

इलाज करने वाले डाक्टरों ने क्या बताया मौत के कारण 

डाक्टरों ने बताया कि उसके शरीर मै कई गंभीर चोटें (घाव) थी। सिर में चोट लगने के कारण मस्तिक मै रक्तस्राव हुआ था। साथ ही रीढ़ की हड्डी में किसी नुकीली चीज़ से वार किया गया था। जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। और भी कई गंभीर ज़ख्म थे शरीर पर जो सही नहीं हो पाए जिस कारण मौत हुई।

ये ख़बर भी पढ़े.


#एंजेल_चकमा
#देहरादून
#सेलाकुई
#हत्या_कांड
#उत्तराखंड_खबर
#AngelChakma
#DehradunNews
#StudentMurderCase
#JusticeForAngel
#UttarakhandPolice



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी