अल्मोड़ा: महिला पर चाकू से हमला, आरोपी पर बीएनएस की धाराओं पर मुकदमा दर्ज़

"प्रतीकात्मक फोटो: महिला पर चाकू से हमला मामला"

प्राप्त जानकारी के अनुसार दन्या (अल्मोड़ा) में शाम के टाइम एक व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया। महिला उस समय घर के लिए नौला से पानी लाने गई थी। तभी इस व्याक्ति ने हमला कर दिया हमलावार का नाम प्रयाग दत्त बताया जा रहा है। इस हमले में महिला की गले की माला भी टूट गई महिला का आरोप है कि उसने चाकुओं से भी उसपर वार किया किसी तरह वो उसके चंगुल से छुटकर वहां से निकली और घर पहुंची। और परिवारजनों को घटना के बारे में बताया, महिला ने बताया कि वह अपराधी प्रवृत्ति का है। और ऐसी घटनाएं गांव में पहले भी कर चुका है। महिला ने ये भी बताया कि आरोपी ने उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने हमलावर की एफआईआर करने की बात कही


महिला ने थाने में किया मुकदमा दर्ज़ 

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि महिला की तहरीर लिख दी है आरोपी हमलावर के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और जांच शुरू कर दी हैं जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

ये ख़बर भी पढ़े.

नए साल पर उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे, कई लोगों की मौत

#अल्मोड़ा_समाचार
#उत्तराखंड_समाचार
#क्राइम_न्यूज
#दन्या_थाना
#महिला_पर_हमला
#चाकू_से_हमला
#बीएनएस_धाराएं
#अल्मोड़ा_क्राइम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी