हल्द्वानी में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Haldwani influences Jyoti adhikari arrested

हल्द्वानी में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।

पहाड़ के देवी, देवताओं और पहाड़ी महिलाओं ये प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उत्तराखंड हल्द्वानी में गुरुवार को पुलिस ने ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने एक विरोध प्रदर्शन में कुछ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। जिससे लोगों की भावना आहत हुई। और समाज में एक गलत संदेश गया है।


क्या बोला था ब्लॉगर ज्योति अधिकारी ने 

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले अंकिता हत्याकांड के मामले में बुद्ध पार्क (हल्द्वानी) में विरोध प्रदर्शन हो रहा था। उस प्रदर्शन में ज्योति अधिकारी व उसके साथ कुछ लोग दराती लेकर पहुंचे थे. इस दौरान ज्योति अधिकारी ने सभी के सामने खुले आम हाथ में दराती लेकर कुछ विवादित टिप्पणी कर दी. ज्योति ने पहाड़ के देवी देवताओं पर सवाल खड़े किए और देवी देवताओं का अपमान किया और पहाड़ की महिलाओं को रील में नाचने वाली जैसे शब्दों के प्रयोग किए थे। जो काफी अपमानजन और अशोभनीय थे।

क्या आरोप है कौन कौन सी धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज 

यह मामला सामने आने पर कुछ लोगों ने मुखानी थाने में पहुंचकर ज्योति अधिकारी पर संगीन आरोप लगाकर तहरीर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और खासकर महिलाओं में भरी आक्रोश उत्पन्न हुआ और करवाई की मांग की गई, तत्पश्चात तहरीर के आधार पर ब्लॉगर ज्योति अधिकारी पर आर्म्स एक्ट की धारा 27,192,196,299,302 के तहत मुकदमा दर्ज हो हो गया है। एसपी सिटी मनोज कात्याल ने बताया कि ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है के शुक्रवार को ज्योति अधिकारी के वकील न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल कर सके है।

ये ख़बर भी पढ़े.





#JyotiAdhikari #ज्योति_अधिकारी #HaldwaniNews #हल्द्वानी #UttarakhandNews


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी