Haridwar news: फेरूपुर के पास ई–रिक्शा और कार में जोरदार भिडंत, तीन की मौत चार गंभीर रूप से घायल

फेरुपुर में भीषण हादसा,ई-रिक्शा–कार टक्कर: 3 मौत, 4 गंभीर

हरिद्वार के फेरुपुर के पास ई-रिक्शा और कार की भीषण सड़क दुर्घटना की तस्वीर
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर" है|

हरिद्वार ।

रविवार को हरिद्वार में फेरूपुर के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस प्रशासन ने बताया कि कटारपुर गांव के पास एक ई–रिक्शा ओर एक कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में ई–रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।


तीन लोगों की मौके पर मौत, चार की हालत नाजुक स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसा होने पर तेज आवाज सुनाई दी, और घायलों की चीखे सुनाई दी तब वहां आसपास के स्थानीय लोग पहुंचे.
कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इस घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।


हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का नाम

1. विकास कुमार (25) निवासी–फेरूपुर, कार चालक 
2. चरण सिंह (60) निवासी–कलियर (रुड़की), यात्री 
3. आस मुहम्मद (27) निवासी–नसीरपुर, रिक्शा चालक
वहीं घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि–मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ओवर स्पीड लग रहा है। जांच पूरी होने पर ही सही कारणों का पता लगेगा।


ये खबर भी पढ़े । ⬇️

हरिद्वार: गाड़ी बैक करते समय दर्दनाक हादसा, 3 साल की बच्ची की मौत



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर उस दिन कौवा न बोलता, तो आज घुघुतिया नाम का त्योहार नहीं होता जाने विस्तार से

देहरादून: बेटी के साथ यौन उत्पीड़न के दोषी एयरफोर्स कर्मचारी को 20 साल की सजा | पॉक्सो कोर्ट का फैसला

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत