अंकिता भंडारी केस: Ankita Bhandari Case में CBI जांच का ऐलान, CM धामी का बड़ा फैसला

अंकिता भंडारी केस: सीबीआई जांच की घोषणा

अंकिता भंडारी केस से जुड़ी खबर

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।


Ankita Bhandari Case: CBI Janch Latest Update

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा होगी सीबीआई जांच 

स्वर्गीय बहन अंकिता भंडारी के साथ हुई दुर्भाग्य घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने प्रशासन ने बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्षता के साथ कारवाई प्रारंभ की तत्काल एक एसआईटी का गठन एक महिला आईपीएस अधिकारी की लीडरशिप में किया गया। और प्रकरण से जुड़े हुवे सभी अभियुक्तों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया गया। उसकी ठोस पैरवी माननीय न्यायालय में की गई, उसी का परिणाम हुआ ट्रायल के दौरान किसी भी अभियुक को जमानत नहीं मिली, एसआईटी द्वारा विवेचना के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई और निचली अदालत ने सुनवाई पूरी होने पर अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई , यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार ने शुरू से लेकर अंत तक पारदर्शिता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई ऑडियो क्लिप के संबंध में अलग–अलग एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी जांच जारी है। कुछ लोगों ने इस दौरान अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भ्रामक स्थिति पैदा करने का काम किया है। प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम किया है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि देवतुल्य जनता को इस स्थिति से निकाला जाए उनकी भावना का सम्मान किया जाए, और सबसे ज्यादा पीड़ित पक्ष उनके माता–पिता है। उनके माता–पिता का पक्ष जरूर जानना चाहिए, मैंने उनके माता–पिता से बात की है और उन्हीं के द्वारा बातचीत में कहा गया कि सीबीआई की जांच होनी चाहिए इस प्रकरण में, जिसका सम्मान करते हुवे हम इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर रहे है। हमने पहले भी न्याय सुनिश्चित किया है और आगे भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम स्वर्गीय बहन अंकिता को न्याय दिलाने को संकल्पबद्ध है। और बहन बेटियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके विरुद्ध किसी प्रकार का अपराध सहन नहीं किया जाएगा, और अपराधियों को ऐसी सजा मिलेंगी जो समाज के लिए भी एक नजीर बनेगी।

  

कौन थी अंकिता भंडारी?

अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के डोभ–श्रीकोट की रहने वाली थी। वह जिले में स्थित एक वनंतरा रिजॉर्ट में  की जॉब करती थी। साल 2022 में सितंबर के महीने में अचानक एक दिन वो अचानक उस रिजॉर्ट से गायब हो गई। और छः दिन बाद अंकिता भंडारी का शव नहर में पड़ा मिला।


किन लोगों ने की थी हत्या रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की?

घटना जांच शुरू हुई तो इस हत्या में रिजॉर्ट मालिक सहित 3 लोगों का नाम सामने आया जिसमें रिजॉर्ट मालिक– पुलकित आर्या, साथ में उसके साथी अंकित गुप्ता, सौरभ भास्कर का नाम सामने आया पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और फिर मई 2025 में पुलकित आर्या,  साथी अंकित गुप्ता, सौरभ भास्कर तीनों को अदालत ने दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई तब ये तीनों जेल में ही है।

ये ख़बर भी पढ़े.


#AnkitaBhandariCase
#CBIJanch
#AnkitaBhandariNews
#PushkarSinghDhami
#UttarakhandCrime
#AnkitaCaseLatest
#HindiNews


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी