Anand Vihar Railway Station Dead Body Case: पुलिस जांच में जुटी
 |
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।
|
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास हल्द्वानी (नैनीताल) निवासी दो लोगों के शव बुरी अवस्था में पाए गए ये देखकर वहां आसपास हड़कप मच गया। सूचना मिटे ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तुरन्त कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच शुरू कर दी गई कि ये दोनों कौन है और कहा के रहने वाले है। मृतकों की तलाशी ले पर उनके आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई उसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें घटना की जानकारी दी गई।
मृतकों की पहचान रवि गुप्ता (28) और गोलू (25) के रूप में हुई
हल्द्वानी (नैनीताल) निवासी है। दोनों युवक
मृतकों की शिनाख्त रवि गुप्ता (28) और दूसरा गोलू (25) के रूप में हुई दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे है।
परिवार ने बताई पूरी कहानी, पत्नी से विवाद और दिल्ली बुलाए जाने की बात
सूचना मिलने पर परिजन तुरन्त दिल्ली को रवाना हो गए दिल्ली पहुंचने पर रवि गुप्ता के परिजनों ने बताया कि रवि गुप्ता की शादी 10 साल पहले (दिल्ली) से हुई थी। उसका एक 8 साल का बेटा भी है। कुछ समय पहले उनका आपस में मनमुटाव हुआ तो उसकी पत्नी अपने मायके दिल्ली में आकर रहने लगी और उसने अपने पति के खिलाफ दिल्ली में केस फाइल भी कर दिया था। तो उसी सिलसिले में उसे 5 जनवरी को हाजिर होने को कहा था। तो वह दिल्ली को अपने बेटे के साथ चल पड़ा, जाते वक्त रास्ते में उसे उसका दोस्त मोनू मिल गया तो वह उसे भी अपने साथ लेकर दिल्ली को ले गया।
परिजनों ने बताया कि इस बीच उसकी अपने परिवार से लगातार बात होती थी। उसने ये भी बताया था कि वह अपने बेटे को अपने साथ ले गई है। और वह बहुत परेशान है। लेकिन 5 जनवरी की शाम से उसका फोन अचानक बंद हो गया और तब से उसका अपने परिवा से संपर्क या कोई बातचीत नहीं हुईं
परिजनों ने जताई दोनों की हत्या की आशंका
परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है उन्होंने कहा कि उनके शरीर में बहुत सारे घाव है ऐसा लगा रहा है कि किन्हीं लोगों ने इनको बेरहमी से मार हैं। परिजनों ने कहा कि अगर ये लोग ट्रेन से टकराते तो इनका शरीर कट जाता।
घटना की जांच जारी है
फिलहाल यह मामला संदिग्ध है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल व अन्य तथ्यों पर जांच–पड़ताल कर रही है। पूरी जांच होने पर ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा कि ये सिर्फ़ एक दुर्घटना है या किसी ने इनको मारा है।
यह खबर Anand Vihar Railway Station Dead Body News से जुड़ी है। ऐसी ही ताजा दिल्ली क्राइम न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।
ये ख़बर भी पढ़े.
#AnandVihar
#AnandViharRailwayStation
#DeadBodyNews
#DelhiCrimeNews
#DelhiNewsHindi
#HaldwaniNews
#CrimeNewsHindi
#BreakingNews
#LatestNewsHindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega