बाघ-तेंदुआ ने पशु मार दिया? मुआवजा पाने की पूरी प्रक्रिया
![]() |
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"। |
बाघ, तेंदुवा, लोमड़ी, भालू व अन्य जंगली जानवरों द्वारा आपके पालतू जानवरों को मारे जाने पर मुआवजा हेतु क्या क्या–क्या करना पड़ता है। जानिए विस्तार में...
अगर आपके घर या गांव में जंगली जानवरों द्वारा आपके पशुओं को मार दिया जाता है। तो सबसे पहले तुरंत वन विभाग को सूचित करे व ग्राम प्रधान को भी सूचित करे। अगर किसी कारणवश वन विभाग से कोई मौके पर घटना के तुरंत बाद ना पहुंच पाए तो आप अपने फोन से जहां वो पशु को मार रखा था वहीं पर की 4 फ़ोटो खींच लें, याद रहे पशु के साथ उसके मालिक की फोटोज भी होनी चाहिए जिसका वह पशु था। अगर आप तुरन्त फोटो नहीं खींचेंगे तो कुछ देर या रात को वो जंगली जानवर वापस आकर उसे पूरा खा सकता हैं। फोटो खींचने के बाद उसे फ़ोटो वाली दुकान में ले जाकर पोस्टकार्ड साइज की फोटो निकलवानी है।जितनी भी आपने खींची है। 4 या 5 फोटोज ध्यान रहे साइज पोस्टकार्ड वाला।
मुआवजा प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ तीन चार काम करने पड़ेंगे गौर से पढ़िए.....
पहला काम एफिडेविड बनाओ
अब आपने कचहरी जाकर वहां से एक एफिडेविड बनाना है। एफिडेविड मै आपने अपने पशु चाहे वो गाय, भैंस, बकरी जो भी जानवर हो वो बताना है।जिसको जंगली जानवर ने मार दिया , साथ ही अपने पालतू जानवर की उम्र बतानी है।हमले की तारीख, क्या हो प्रेगनेंट है या दूध देती थी वो बताना है। हमले का टाइम जब जंगली जानवर ने हमला किया था हमला करने वाले जंगली जानवर का नाम जैसे- तेंदुवा, भालू या जो भी हो बस इतनी जानकारी वहां देनी पड़ती है। एफिडेविड आपका सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाएगा। और यह 100 रूपए से लेकर 150 रुपए तक बन कर तैयार हो जाएगा।
दूसरा काम फॉर्म भरो, लेकिन मिलेगा कहा
ये फॉर्म आपको गूगल इंटरनेट वेब साइट से मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके कही भी फोटो स्टेट की दुकान से निकलवा सके है। सबसे आसान काम आप अपने नजदीकी वन विभाग के ऑफिस में जाकर भी ये फॉर्म ले सकते हो।
(ये फॉर्म लगभग 5 या 6 पेज का होता है।) फॉर्म लेकर आपको उसे अच्छी तरह भरना है। अगर कही पर समझ नहीं आ रहा कि यहां पर क्या भरना है। उस जगह को छोड़ दो बाद में फॉर्म जमा करते समय वन विभाग के कर्मचारी की मदद से भर लो। एक बात का डायन रखना इस फॉर्म में पांच गवाहों के साइन भी होते है। जिन्होंने देखा है या पता है कि तुम्हारे पालतू जानवर को जंगली जानवरों ने मारा है। इस फॉर्म में उन पांच लोगों का नाम, आधार कार्ड का नंबर, व उनके साइन जरूर होने चाहिए और हां पशु के मालिक की चार फोटो पासपोर्ट साइज जो आपको इसी फॉर्म मै लगानी है। बस आपका ये दूसरा काम भी पूरा हो गया।
तीसरा काम आपको करना हैं
अब आपके पास चार फोटो है पशु की पोस्टलकार्ड साइज की
चार फोटोज है पासपोर्ट साइज मारे गए पशु के मालिक की।
एक एफिडेविड है जिसमें घटना की सारी जानकारी है।
पांच–छह पन्नों का एक फॉर्म है जो आपने अच्छी तरह से भर लिया हो फोटो भी लगी हो पशु के मालिक की साथ मै गवाहों की साइन भी हो गए, आधार नम्बर के साथ बस आपका काम लगभग पूरा हो गया है।
नोट; जो आपके पास मृत पशु की फोटोज है। उनको एक सादे पेपर में एक के बाद एक नीचे साइड को चिपका देना है। अगर फोटो बच रही हैं तो बचे हुवे फोटो को पेपर पलट कर दूसरी साइट चिपका देना हैं।
![]() |
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"। |


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega