उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान: डेट आ गई सामने.....
![]() |
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"। |
मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव ने ये घोषणा की, उन्होंने बताया कि की इस बार साल 2026 में 216121 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ये आंकड़ा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट दोनों को मिलाकर है।
हाईस्कूल में इस साल 2026 में– 112679 परीक्षार्थी
इंटरमीडिएट में इस साल 2026– 103442 परीक्षार्थी
इस बार साल 2026 में 1261केंद्रों में परीक्षा होंगी, साथ ही 156 संवेदनशील व 6 अतिसंवेदनशील केंद्र भी बनाए गए है।
परीक्षा के परिणाम अप्रैल लास्ट या मई के शुरुआती दिनों में आ सकते है
शिक्षा निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि नकल मुक्त ओर शांति से परीक्षा कराई जाएंगी, क्यों कि ये परिक्षाएं छात्रों का आगे का भविष्य तय करती है। अंत में इन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शीता से परिक्षाएं कराई जाएंगी।
#उत्तराखंडबोर्ड2026 #UBSE2026 #हाईस्कूलपरीक्षा #इंटरमीडिएटपरीक्षा #बोर्डपरीक्षा2026 #उत्तराखंडबोर्डडेटशीट #प्रैक्टिकलपरीक्षा #UKBoardExam #UttarakhandBoard #BoardExam2026 #शिक्षासमाचार #एजुकेशन
उत्तराखंड बोर्ड, UBSE 2026, हाईस्कूल परीक्षा 2026, इंटरमीडिएट परीक्षा 2026, उत्तराखंड बोर्ड डेटशीट, बोर्ड परीक्षा तिथि, प्रैक्टिकल परीक्षा, शिक्षा समाचार, Uttarakhand Board Exam, UK Board 2026
![]() |
"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"। |


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
aapka comment moderation ke baad publish kiya jayega