उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान: डेट आ गई सामने.....

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।

उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान हो गया है। बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है। जो  20 मार्च तक चलेंगी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेंगी। वहीं हाइस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परिक्षाएं 16 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक चलेंगी 

मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव ने ये घोषणा की, उन्होंने बताया कि  की इस बार साल 2026 में 216121 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ये आंकड़ा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट दोनों को मिलाकर है। 
हाईस्कूल में इस साल 2026 में– 112679 परीक्षार्थी 
इंटरमीडिएट में इस साल 2026– 103442 परीक्षार्थी

इस बार साल 2026 में 1261केंद्रों में परीक्षा होंगी, साथ ही 156 संवेदनशील व 6 अतिसंवेदनशील केंद्र भी बनाए गए है।
परीक्षा के परिणाम अप्रैल लास्ट या मई के शुरुआती दिनों में आ सकते है

शिक्षा निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि नकल मुक्त ओर शांति से परीक्षा कराई जाएंगी, क्यों कि ये परिक्षाएं छात्रों का आगे का भविष्य तय करती है। अंत में इन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शीता से परिक्षाएं कराई जाएंगी।
#उत्तराखंडबोर्ड2026 #UBSE2026 #हाईस्कूलपरीक्षा #इंटरमीडिएटपरीक्षा #बोर्डपरीक्षा2026 #उत्तराखंडबोर्डडेटशीट #प्रैक्टिकलपरीक्षा #UKBoardExam #UttarakhandBoard #BoardExam2026 #शिक्षासमाचार #एजुकेशन
उत्तराखंड बोर्ड, UBSE 2026, हाईस्कूल परीक्षा 2026, इंटरमीडिएट परीक्षा 2026, उत्तराखंड बोर्ड डेटशीट, बोर्ड परीक्षा तिथि, प्रैक्टिकल परीक्षा, शिक्षा समाचार, Uttarakhand Board Exam, UK Board 2026

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट थ्योरी परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू। कुल 2.16 लाख छात्र, 1261 केंद्रों पर नकल-मुक्त परीक्षा। पूरी डेटशीट और जानकारी यहां।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी