अल्मोड़ा मै बस खाई मै गिरी, सात की मौत कई घायल

“दुर्घटनाग्रस्त बस के पास राहत-बचाव अभियान चलता हुआ”

रोड से नीचे खाई में गिरी बस—7 की मौत कई गंभीर रूप से घायल 

यह हादसा सल्ट – भिकियासैंण (अल्मोड़ा) क्षेत्र मै मंगलवार को हुआ। द्वाराहाट से रामनगर जा रही एक बस चालक ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया इस कारण बस गहरी खाई में जा गिरी। और चीख पुकार मच गई बस गिरने का पता चलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया।


7 लोगो की मौत और कई गंभीर रूप से घायल 

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस और हेलिकाप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। खाई गहरी होने के कारण रेक्यू ऑपरेशन में तमाम मुश्किलें आई, ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से सभी का रेक्यू किया गया और अस्पताल पहुंचा दिया गया है।


क्या बताया बस सवार घायल यात्रियों ने 

घायल यात्रियों ने बताया कि शायद बस चालक को झपकीं आ गई र्थी और बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई की ओर लुढ़कने लगी बल्कि कुछ लोगों का कहना है बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण बस चालक बस पे कंट्रोल नहीं कर पाया लेकिन जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा दुर्घटना का कि कैसे हुआ।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर गहरा दुःख किया। और पीड़ित परिवार के लोगों मुआवजा का ऐलान किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। ओर अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए और उन्हें कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ये ख़बर भी पढ़े.

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

#सड़कदुर्घटना #बसदुर्घटना #दुर्घटनाखबर #ताज़ाखबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #उत्तराखंडखबर #पहाड़ीक्षेत्र #यात्रीदुर्घटना #राहतऔरबचाव #दर्दनाकदुर्घटना






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी