भीमताल—रानीबाग—कैंची धाम रोपवे परियोजना शुरू, जाम से मिलेगी राहत — 5 स्टेशन बनाए जायेंगे

"यह सांकेतिक/प्रतीकात्मक तस्वीर है"।

भीमताल रानीबाग कैंची धाम रोपवे परियोजना के कार्य की तैयारी कर ली गई हैं। इस परियोजना को पूरा करने के लिए एजेंसी ने सर्वे शुरू कर दिया हैं। इस परियोजना से कैंची और नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा होगी और उन्हें कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हाल के सालों मै नैनीताल और कैंची धाम में पर्यटकों की संख्या मै काफी इजाफा हुआ है। और यह निरंतर बढ़ता जा रहा है। और पर्यटकों को रास्ता में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है घंटों गाड़िया जाम में फंसे रहते हैं। और तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।


रोपवे कंपनी के सुपरवाइजर ने कहा

सुपरवाइजर ने कहा रोपवे लगभग 35 किलोमीटर लंबा होगा। और इसमें 5 स्टेशन बनाए जायेंगे जिसमें — रानीबाग, भीमताल, भवाली, नैनीताल, और कैंची धाम है। जब ये रोपवे बन कर तैयार हो जाएगा तो पर्यटकों और आम नागरिकों को जाम से मुक्ति मिलेगी, और वह सुन्दर पहाड़ों ओर प्रकृति का लुत्फ़ उठा कर के अपने–अपने स्थान मै पहुंच जायेंगे।


कैंची धाम बाईपास का काम शुरू 

कैंची धाम मै हर दिन जाम लगता है। जो कई कई घंटों तक रहता हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कैंची बाईपास के लिए वन भूमि प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई है। जिसका काम शुरू भी हो गया हैं। यह बाईपास करीब 19 किलोमीटर का हैं ये बाईपास बन जाने पर पर्यटकों के साथ–साथ आम लोगों को भी इस जाम से मुक्ति मिलेगी और समय भी बचेगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

#नैनीतालसमाचार
#कैंचीधाम
#उत्तराखंडपर्यटन
#भीमतालसमाचार
#रानीबागसमाचार
#भवालीसमाचार
#रोपवेपरियोजना
#कैंचीधामबाईपास
#उत्तराखंडसमाचार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई स्कूटी की ख़ुशी मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा मैं युवक की मौत

अल्मोड़ा चौखुटिया में भालू का आतंक दो महिलाएं जख्मी